उज्जैन (राठौर न्यूज) । राठौर क्षत्रिय समाज बैतूल द्वारा राठौर समाज के पत्रकारों का सम्मान समारोह बैतूल में विगत माह भव्य स्तर पर किया गया था। जिसमें उज्जैन राठौर समाज के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। समय की वजह से बैतूल नहीं जा सके थे। आज बुधवार को राठौर समाज बैतूल अध्यक्ष श्री अनिल राठौर द्वारा उज्जैन के पत्रकारों को शील्ड प्रगति पथ 2020 पत्रिका पहुंचा दी गई है। सम्मानित पत्रकारों में समाज की लोकप्रिय राठौर टाईम्स पत्रिका संपादक श्री राजेन्द्र परमार, ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी श्री गोपाल राठौर, पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी श्री राहुल राठौर, पत्रकार श्री धर्मेंद्र राठौर को दी गई । सभी पत्रकारों ने बैतूल राठौर समाज का आभार माना।


0 Comments